UPPCL Online Bill Payment – Pay bills, Check UPPCL Bills Online

UPPCL Online Bill Payment – Pay bills, Check UPPCL Bills Online

UPPCL Online Bill Payment | दोस्तों, हम सब अपने घर का बिल करने जब बिजली ऑफिस जाते है तब हमको बहुत लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है जिससे हमारा वक्त बहुत जाता है। इसीलिए सरकार द्वारा सभी Rural areas और urban areas के बिल को घर बैठे जमा करने के लिए uppcl नामक पोर्टल को जारी किया है। आइए आज हम अपने लेख में आपको यह बताते है की किस प्रकार आप घर बैठे आपके बिल का भुगतान कर पाएंगे ?

Uppcl का फुल फॉर्म क्या है ?

मित्रो, यह पोर्टल उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा जारी किया गया है तो इसका पूरा नाम भी उत्तरप्रदेश से मिलता जुलता है। इसका पूरा नाम Uttar Pradesh Power corporation Ltd है।

Uppcl क्या है ?

हमारे सारे देश में बिजली की सुविधा उपलब्ध है और हम सभी को इसका बिल भरने के लिए बिजली ऑफिस में जाकर घंटो लाइन में लगा रहना पड़ता है। जिससे राहत दिलाने के लिए सरकार ने uppcl को जारी किया है जिसकी सहायता से हम घर बैठे आसानी से अपने बिजली बिल को जमा कर सकते है। आज के समय में उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर Uppcl से ही बिजली वितरित की जा रही है।

Also read –

Uppcl में रजिस्ट्रेशन कैसे कराए ?

UPPCL Online Bill Payment - Pay bills, Check UPPCL Bills Online

मित्रो, अगर आपको भी बिजली के बिल भरने में परेशानी होती है और आपका भी इसमें काफी वक्त जाता है तो आप भी अपने घर बैठे uppcl online bill payment के द्वारा अपने बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे। आइए हम आपको बताते है की इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

rural areas – click here

Urban areas – click here

  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर भरना है।
  • अब आपको SBM नंबर दर्ज करना है।
  • ये सब भरने के उपरांत आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी जैसे की मोबाईल नम्बर, e mail id, secret question और secret answer भरना है।
  • अब आपके द्वारा दी गई मेल पर एक मैसेज आएगा इसके जरिए अपने uppcl को एक्टिवेट कर ले।

Also read –

Online Uppcl Login कैसे करें?

अगर आपने Uppcl online bill payment में साइन अप कर लिया है और अब आप इसके लॉगिन करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आपको इसमें अपना मीटर नंबर, पासवर्ड और कैप्चा को भरें। अब आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है। ये कुछ कार्य करने पर आप uppcl online bill payment में लॉगिन हो जाओगे।

UPPCL Online Bill Payment कैसे करे-

Uppcl Online se electricity bill bharne या jama करने के लिए सबसे पहले आपका Bill Generate होना जरुरी हैं चाहे आप Urban Area के हो या Rural Area के, क्युकी अगर आपका bill generate नहीं हुआ हैं तो आपको यहाँ नहीं पता होगा की आपको कितन Bill Amount Payment या जमा करना हैं ज्यादातर लोगो का bill 1 से 20 तारीख के बीच में generate हो जाता हैं।

अगर आपका bill generate हो गया हैं तो जब आप uppcl पर login करते हैं तो वह आपको Outstanding Amount दिखाई देगा जिसको आप uppcl द्वारा online payment कर सकते हैं।

Uppcl online bill payment करने के निम्नलिखित चरण है –

  • सबसे पहले लॉगिन कर ले।
  • अब pay bill के ऑप्शन पर जाए।
  • अब अपनी कुछ जानकारी भरे।
  • अब अपना देय भुगतान की राशि को भरे।
  • अब आपको अपना payment method सिलेक्ट करना है।

अपने पेमेंट मेथड को चुनने के बाद आप अपने बिल को आसानी से भर सकते है।

Also read –

Uppcl bill check कैसे करें ?

अगर आप भी अपने बिजली बिल को भरना चाहते है और आपको अपने बिल के लिए देय राशि नही पता है तो आप uppcl online bill payment के द्वारा uppcl online bill check कर सकते है।

  • Step 1 – सबसे पहले आपको इसके रजिस्टर हो जाना है जिसकी पूरी जानकारी मेने आपको ऊपर दी है।
  • Step 2 – इसके बाद लॉगिन कर ले।
  • Step 3 – अब आपको my account पर जाना है।
  • Step 4 – Bill details के ऑप्शन पर जाए। अब आपको outstanding amount में अपने बिल के पैसे दिख जायेंगे। इस प्रकार आप अपने bijli bill check कर सकते है।

Uppcl online bill payment receipt कैसे डाउनलोड करें?

Uppcl bill receipt download करने के लिए आपको uppcl में लॉगिन होना है जिसकी प्रक्रिया मैं आपको पहले बता चुका हूं। अब आपको अब आपको bill information पर जाकर, view bill पर जाना है।अब आपके सामने 14 महीनो के बिल आ जायेंगे जिसमे सबके pdf उपलब्ध है जिसमे से आपको जो भी receipt download करनी है उसको ओपन करें और download करले।

Uppcl Password Reset कैसे करें?

अगर आप भी अपना बिजली बिल भरने लिए uppcl का इस्तेमाल करते है किन्तु अपना लोगों पासवर्ड भूल गए है तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करके आप uppcl password reset कर पाएंगे –

  • इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
  • अब forget password पर क्लिक करें
  • अब अपना अकाउंट नंबर भर कर, केप्चा भरकर सबमिट करें।
  • अब सिक्रूयरिटी क्वेश्चन का आंसर दे।
  • अब आपकी मेल पर नया पासवर्ड भेज दिया जायेगा।

Qus- क्या हम स्वयं अपने मोबाइल नंबर से Uppcl के द्वारा बिजली बिल भर सकते है ?

Ans- जी हां, आप uppcl की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बिल भर सकते है।

Qus- uppcl किस राज्य में जारी किया गया है ?

Ans- उत्तर प्रदेश।

Qus- Uppcl का पूरा नाम क्या है ?

Ans- Uttar Pradesh Power corporation Ltd है।

निष्कर्ष: दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख की सहायता से Uppcl online bill payment,Uppcl का फुल फॉर्म क्या है ?,Uppcl क्या है ?,Uppcl में रजिस्ट्रेशन कैसे कराए ?,Online Uppcl Login कैसे करें?,Uppcl online bill check कैसे करें ?,Uppcl online bill payment receipt कैसे डाउनलोड करें? और Uppcl Password Reset कैसे करें? इन सबके बारे में मेने आपको सभी उपयुक्त जानकारी दी है जिसकी सहायता से आपके मन के सारे सवाल खतम हो गए होंगे।

मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको लाभ देगी।

Leave a Comment