Sahara ka Paisa Kab Milega – पूरे उत्तर भारत सहारा इंडिया परिवार के द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई गई थी। जिसमे कई सारे निवेशकों का पैसा तो जमा है किंतु यह चिटफंड कंपनी अपने निवेशकों का पैसा लौटने में सक्षम नहीं है। जिसका प्रभाव इस कंपनी के निवेशकों और कंपनी पर दिखाई दे रहा है।
2022 अप्रैल में सहारा इंडिया भुगतान को लेकर खुद कंपनी ने यह बताया था की वह कुछ निवेशकों का पैसा लौटा देगी, जिसके लिए कंपनी ने स्वयं बड़े बड़े होल्डिंग के जरिए यह खबर निवेशकों तक पहुंचाई थी। सहारा का पैसा कब मिलेगा ( Sahara ka Paisa Kab Milega ): जाने आखिर कब और कैसे वापिस मिलेगा आपका पैसा और जाने सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज 2022 today:
सहारा इंडिया क्या है?
देश भर में जगह जगह से लोगो ने अपनी पूंजी का निवेश सहारा इंडिया में किया था और अब यह निवेश वापस न मिलने की वजह से निवेशकों को बहुत तकलीफ हो रही है निवेशक अब सहारा कंपनी से जबाव मांग रही है की सहारा का पैसा कब मिलेगा, और अब निवेशक अपने आस पास के कार्यालयों और जिला प्रशासन की ठोकरें खा रहे है। यही कारण है की सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया के सीईओ सुभ्रत राय पर मुकदमा दर्ज करते हुए इनको 1 साल की सजा दी थी। इस मुकदमे के अनुसार सेबी सहारे खाते में 25700 करोड़ रुपए जमा कराने होंगे।
Also read – Bihar Student Credit Card Yojana
Sahara ka Paisa Kab Milega – सहारा का पैसा कब मिलेगा 2022
सहारा इंडिया पैसा कब मिलेगा, इस सवाल के जवाब के लिए वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा है, कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SHICL) नाम की दो विशेष सहारा कंपनियों से संबंधित आदेश जारी किए गए है जो की निम्नलिखित है जिसमे सहारा सुप्रीम कोर्ट लेटेस्ट न्यूज बताई गई है –
1: माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिनांक 31-08-2012 को अपना फैसला सुनाते हुए यह कहा था कि सेबी को दो कंपनियों SIRECL और/या SHICL द्वारा जारी ऑप्शनली फुली कनवर्टिबल डिबेंचर (OFCD) में निवेश किए गए धन को सत्यापन कराते हुए वापस करना होगा।
2: सुप्रीम कोर्ट ने सभी व्यानो को बाद यह फैसला लिया है की 21-08-2012 तक SIRECL और SHICL को कुल 15,503.69 करोड़ रुपये ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में जमा कराने होंगे।
Qus- क्या सहारा इंडिया भुगतान करेगा ?
Qus- सहारा इंडिया की अन्य योजनाओं का भुगतान सहारा इंडिया द्वारा किया जा रहा है या नही ?
Qus- क्या सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करना ठीक होगा?
सहारा इंडिया भुगतान न करने का कारण ?
- सहारा इंडिया भुगतान न करने के पीछे का एक मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया कंपनी का 24000 करोड़ से ज्यादा का पैसा सेबी सहारा खाते में फसा हुआ है जिसके कारण कंपनी अपने निवेशकों का धन नही चुका पा रही है।
- सहारा इंडिया के द्वारा भुगतान न करने की यह एक और वजह है कि इस कंपनी में अब नए निवेशक जुड़ ही नही रहे है जिसकी वजह से कंपनी के पास धन का अभाव हो गया है। नए निवेशक इसमें निवेश करने से पहले कतरा रहे है क्योंकि पहले से ही कई सारे लोगो का पैसा इसमें फसा हुआ है।
सहारा इंडिया की ताजा खबर ?
अभी की स्थति की बात करे तो अगले महीने तक यह पता चल जायेगा की सहारा इंडिया भुगतान करेगा या नही। अगर आपको इससे जुड़ी कई और जानकारी चाहिए तो आप इस कंपनी में संपर्क करके सारी जानकारी एकत्रित कर पाएंगे।
- सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया हंगामा !
- सहारा इंडिया के निवेशकों ने हंगामा किया है और यह बताना मुश्किल है कि इनके द्वारा किया गया हंगामा सही है या नही क्योंकि कंपनी निवेशकों का पैसा देने में सक्षम नहीं है और निवेशकों का पैसा अटका हुआ है जिससे दोनों ही मजबूर है इसकी वजह से ही निवेशकों ने मिलकर सहारा इंडिया के कार्यालय में बहुत हंगामा किया यहां तक की निवेशकों ने सहारा इंडिया के कार्यालय में ताला ही जड़ दिया।
- सहारा इंडिया ने निवेशकों को दिए मात्र 129 करोड ! दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगस्त 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला किया था की लगभग 3 करोड़ निवेशकों का पैसा व्याज सहित वापस किया जाना चाहिए। किंतु सहारा इंडिया ने 9 साल में मात्र 129 करोड़ का धन ही वापस किया है।
- सहारा समूह ने सेबी पर लगाया आरोप ! सहारा समूह ने सेबी पर सहारा और उसके निवेशकों का धन अनुचित तरीके से रोकने का आरोप लगाया है। सहारा समूह ने यह कहा है की अनुमान के मुताबिक सहारा समूह के खाते में लगभग 25000 करोड़ का धन होना चाहिए। आपको बता दूं की सहारा ने अपने 3 करोड़ निवेशकों के दस्तावेज 9 साल पहले ही सेबी को सौप दिए थे।
- विश्वशनीय कंपनी के साथ क्या हुआ विवाद ? दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की सहारा कंपनी की एक समय पर बहुत फेमस थी। इस कंपनी की स्थापना की बात करें तो ये कंपनी आज से 43 वर्ष पुरानी है। यह कंपनी सालो बहुत अच्छी चली इस कंपनी का काम रीयल एस्टेट (real estate), इंश्योरेंस (insurance), होटल इंडस्ट्री (hotel industry), मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (media and entertainment), आईटी (IT) में बहुत फला फूला। इस कंपनी में निवेशकों ने बहुत सारे पैसे का निवेश किया क्योंकि यह कम्पनी बहुत विश्वशनीय थी। किंतु कुछ समय बाद ही 2004 में इसमें विवादो की छाया पड़ गई जो की आज तक है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको सहारा का पैसा कब मिलेगा ( Sahara ka Paisa Kab Milega ) के बारे में मेरा लेख पसंद आया होगा। आगे की अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करें