Aadhar Card se loan kaise le 2022: पाएं 1 लाख तक का होम लोन!

आजकल के समय में आधार कार्ड एक बहुत अहम प्रमाण है, जो की सबके पास होता ही है। आधार कार्ड का उपयोग कई जगहों पर होता है जैसे की बैंक के खाते में, किसी सरकारी योजना में या फिर पैनकार्ड बनवाने में, ऐसे कई सारे कार्य करने के लिए हमारे पास आधार होना आवश्यक है। अगर आपके पास अपना आधार है तो हम आज अपने लेख के माध्यम से आपको आधार से लोन कैसे ले ( Aadhar Card se loan kaise le ) इसके बारे में सभी जानकारी देंगे।

वर्तमान के समय में सभी सरकारी और प्राइवेट स्थलों में आधार की जरूरत पड़ती है। वैसे ही अगर आप बैंक से किसी भी प्रकार का लोन कराते है तो भी आपके पास आधार होना बहुत आवश्यक है। आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत सरल है अगर आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ते है तो आपको भी आधार से लोन मिल जायेगा।

आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा ?

मित्रो, सभी को अपने जीवन में कभी न कभी पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है और इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए हम आज आपको एक ऐसा डिजिटली तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आपको लोन तो मिलेगा ही साथ में इस लोन का व्याज भी काफी कम है। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी बैंक या कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी मैं आज आपको एक तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने घर बैठे ही लोन ले सकते है!

दोस्तों, आपने Paytm के बारे में तो सुना ही होगा और आज मैं आपको Paytm से लोन कैसे ले ये बताऊंगा। आपको इसके लिए paytm ऐप को डाउनलोड करना है और इसमें आपको पेटीएम एप्पल फाइनेंस बैंकिंग कंपनी यानी NBFC के द्वारा आपको लोन मिलेगा, जोकि हंड्रेड परसेंट सिक्योर एंड विश्वसनीय है।

जरूरी निर्देश – आपको यह ध्यान रखना है की इन कंपनियों के लोन का व्याज समय समय पर बदलता रहता है जिसका ध्यान आपको स्वयं रखना होगा। इसकी जानकारी पाने के लिए आपको कुछ कुछ समय पर कस्टमर केयर से बात करते रहना है।

Also read – Bhamashah Yojana 2022: जाने आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज और लाभ

आधार कार्ड से 50000 लोन कैसे मिलेगा ?

मित्रो, मेने अभी आपको paytm से लोन कैसे ले इसके बारे में जानकारी दी हुई है। और आप paytm से 10000 ही नही बल्कि ढाई लाख तक का लोन ले सकते है और आप आधार कार्ड से 50000 लोन भी आसानी से ले सकते है। मेने आपको ऊपर इसकी सारी जानकारी दी है, सिर्फ आपको यह करना है की जब आप paytm के माध्यम से लोन ले तो उसमे आपसे कितना लोन चाहिए यह भी पूछता है तो आप उसमे अपनी जरूरत के अनुसार आधार कार्ड से 10000 और 50000 का लोन भी ले सकते है।

आधार कार्ड से लोन लेने की शर्ते !

जैसे की सभी योजना या सरकारी कार्यों में कुछ शर्ते होती है उसी प्रकार आधार से लोन लेने के लिए भी सरकार द्वारा कुछ शर्ते निर्धारित की गई है, जिस शर्तो का पालन करने से आपको भी आधार से लोन मिल जायेगा।

  1. आवेदक के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास खुद का मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी होनी चाहिए।
  4. आवेदक द्वारा किसी अन्य सरकारी या प्राइवेट बैंक या अन्य संस्थाओं से लोन नहीं लिया होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास खुद का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  6. आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  7. आधार से लोन लेने के लिए आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  8. आधार से लोन लेने के लिए आवेदक लोन चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।
आधार से लोन लेने के लिए बैंक अकाउंट !

अगर आप आधार से लोन ले रहे हैं, तो आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। आपका बैंक का खाता चालू खाता या बचत खाता होना चाहिए। पोस्ट ऑफिस का खाता नहीं चलेगा। ऐसा इसीलिए क्योंकि आप जब आधार से लोन लेते हैं तो उसका पैसा सीधा आपके अकाउंट में ही डाला जाता है।

आधार से लोन लेने के प्रकार !

आधार कार्ड से लोन लेने के कई सारे प्रकार है जो की निम्नलिखित हैं –

  1. Home Loan
  2. Loan Against Property
  3. Plot Loan
  4. Home Improvement
  5. Home Extension Loan

आज मैं आपको आधार कार्ड से होम लोन लेना ( Aadhar card se home loan ) सिखाऊंगा !किंतु आपको मैं बता दूं की जो मै प्रोसेस आपको बता रहा हूं वहीं प्रोसेस सभी प्रकार के लोन की है मैं आपको सिर्फ सिखाने के उद्देश्य से ही होम लोन की पूरी जानकारी दे रहा हूं।

Also read – यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट 2022: upbocw.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

आधार कार्ड से होम लोन कैसे ले ?

आधार कार्ड के द्वारा आप 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं। जिसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के लिए आप यहां क्लिक करें।  आपके सामने जो स्क्रीन ओपन होगी उसके बाद आपको want to apply  पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको होम लोन के ऑप्शन को select करना है।

अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपको रजिस्ट्रेशन करना है।

  • सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है। ध्यान रहे जो नाम आधार में है बही डाले।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ई मेल डालना है।
  • अपनी जन्मतिथि डाले ( जो दस्तावेज में हो )।
  • अपना पूरा पता डाले ( जो आधार में है )।
  • अपनी रोजगार स्थिति को भरें।
  • अपना लोन लेने का उद्देश्य भरें।
  • लोन की राशि को भरें।
  • अपनी मासिक आय भरें।
  • अपने खाली समय को भरें। ( जब आपको कॉल किया जा सके )।
  • अब आपको बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करना है।

अंतिम चरण !

अब आपके द्वारा सारा कार्य सम्पूर्ण हो गया है। अब आपको इंतजार करना है। कंपनी आपकी सारी डिटेल को check करेगी अगर कंपनी आपको इसके लिए सुनिश्चित करती है तो आपको लोन के लिए फोन आएगा। अगर आपको अन्य किसी जानकारी की जरूरत है तो आप इससे जुड़ी बैंक या संस्था से भी बात कर सकते हैं।

नोट: हमारे प्यारे दोस्तों हमने आपको अपने लेख के माध्यम से मात्र आधार से लोन कैसे ले इसके जानकारी दी है। आपको लोन मिलता है या नही इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे क्योंकि अंतिम फैसला लोन देने वाली कंपनी का होता है। जिसके द्वारा आपको लोन मिलेगा। इसीलिए आप अच्छी तरह से इसकी जानकारी एकत्रित कर लें। अगर आपको ऑनलाइन लोन लेना है तब इसके बारे में पूरी जानकारी ले तभी आगे का कार्य सम्पूर्ण करें।

Also read – Sahara ka Paisa Kab Milega 2022? जाने सहारा इंडिया की ताजा खबर

ऑनलाइन आधार कार्ड पर लोन कैसे ले – Online Aadhar card se loan kaise le?

Ans- इसके लिए निम्नलिखित चरण है –

  • सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको want to apply पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने लोन का प्रकार चुनना है।
  • सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है। ध्यान रहे जो नाम आधार में है बही डाले।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ई मेल डालना है।
  • अपनी जन्मतिथि डाले ( जो दस्तावेज में हो )।
  • अपना पूरा पता डाले ( जो आधार में है )।
  • अपनी रोजगार स्थिति को भरें।
  • अपना लोन लेने का उद्देश्य भरें।
  • लोन की राशि को भरें।
  • अपनी मासिक आय भरें।
  • अपने खाली समय को भरें। ( जब आपको कॉल किया जा सके )।
  • अब आपको बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करना है।

आधार कार्ड के लोन पर कितना व्याज लगता है ?

सबसे जरुरी बात है की जब आप लोन लेते है तो आपको कुछ व्याज की भरपाई भी करनी होगी तो यह व्याज सरकार द्वारा वार्षिक रूप में निर्धारित किया गया है, जो की आपके लोन की मात्रा का 11 से 14 प्रतिशत तक लगेगा। आपको इसके अलावा पंजीकरण शुल्क और प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ेगी।

अगर आपको इसके व्याज से संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तो आप जब लोन अपाइंटमेंट के लिए आधार सेंटर पर जायेंगे तब आप यह जानकर पा सकते हैं।

आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे ?

आजकल सभी को पैसों की जरूरत रहती है, जिससे वह एक मुश्त रकम का इस्तेमाल करके उससे और पैसे बना पाए। और फिर इसके बाद वह धीरे धीरे इस रकम का भुगतान करते रहते है जो की उनके लिए फायदेमंद है। इसके अलावा भी आपको कई सारे फायदे होते है जो की निम्नलिखित है –

  • आप आधार से लोन लेने के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते है।
  • बहुत कम दस्तबेजो के साथ आपको लोन मिल जाता है।
  • लोन लेने के लिए आपको ज्यादा भागादौड़ी करने की जरूरत नही पड़ती।
  • आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप अपनी जरूरत के हिसाब से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Also read – Indira Gandhi Awas Yojana 2022: IAY.NIC.IN लिस्ट यहाँ देखें

आधार कार्ड लोन ( Aadhar card loan )लें या नहीं ?

वैसे तो सभी को ही एक मुश्त रकम की जरूरत पड़ती है, जिससे वह वक्त पर अपने काम को कर सकते है। किंतु आपको यह ध्यान रखना चाहिए की क्या आप इस रकम को वापस कर पाएंगे या क्या आप इसके व्याज को चुका पाएंगे। आपको अपनी आमदनी को देखते हुए अपने लोन को निर्धारित करना चाहिए। क्योंकि अगर आपने लोन लिया तो उसकी भरपाई भी आपको ही करनी पड़ेगी।

आधार कार्ड लोन हेल्पलाइन नंबर ?

अगर आपको आधार कार्ड पर लोन में कोई समस्या आती है तो आप इनके helpline number पर बात करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Qus- आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है ?

Ans- आप अपने आधार कार्ड से 10 लाख तक का लोन ले सकते है।

Qus- आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए ?

Ans-  आपको भी अगर अपने आधार से लोन लेना है तो उसके लिए आपके पास भी कुछ डॉक्यूमेस होने चाहिए जो की निम्नलिखित है –
*मोबाईल नम्बर
*इमेल आईडी
*पासपोर्ट साइज फोटो
*निवास प्रमाण पत्र
*आधार कार्ड
*बैंक अकाउंट का विवरण

निष्कर्ष: दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख की सहायता से यह बताया है की आधार कार्ड से लोन कैसे ले ( Aadhar card se loan kaise le ), इसके लाभ, इसके लिए पात्रता, लोन ले या नही, जरूरी दस्तावेज और लोन के प्रकार, इन सबके बारे में मेने आपको विस्तार से बताया है जिससे आपको यह समझ में आ गया होगा की आप किस प्रकार से आधार से लोन ले सकते है।

मैं आशा करता हूं की मेरे लेख के माध्यम से आपको मन में उठ रहे आधार से लोन ( Aadhar loan ) कैसे ले से जुड़े सवाल खतम हो गए होंगे।

Leave a Comment