आधार कार्ड देखे नाम से 2022: चेक व डाउनलोड करें

आधार कार्ड देखे नाम से 2022: चेक व डाउनलोड करें

आधार कार्ड देखे नाम से | दोस्तों, क्या आपका भी आधार खो गया है, अगर हां तो आप भी अपने आधार को अपने नाम से या फिर जन्मतिथि से आसानी से निकाल सकते है। आज हम अपने लेख में यही चर्चा करने वाले है की आधार कार्ड देखे नाम से कैसे ?

नाम से आधार कार्ड कैसे निकले ?

आज के समय में आधार हमारी सबसे बड़ी पहचान के रूप से बहुत उपयोगी है। ऐसे में कभी कभी हमारा आधार खो जाता है, टूट जाता है या फिर उसके अक्षर मिट जाते है तो ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है। आप अगर धैर्यता से कार्य करेंगे तो सारी समस्या का हल निकलता है उसी प्रकार अगर आप मेरे इस लेख को पूरा पढ़ते है तो आप भी अपने आधार कार्ड को नाम से निकाल पाएंगे। आज मैं आपको किसी कार्यालय या ऑफिस या फिर घर से बाहर जाने का कोई तरीका नही बताने वाला हूं, मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही अपना आधार नाम से निकाल पाएंगे।

आधार कार्ड नाम से देखने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

जैसा की मेने आपको पहले बताया है की आप मात्र अपने नाम से अपना आधार निकाल सकते है किंतु इसके लिए आपके पास आपके आधार में लगा मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसकी सहायता से आप अपने नाम से आधार निकाल पाएंगे।

यह भी पढ़ें

आधार कार्ड देखे नाम से Online 2022 – चेक व डाउनलोड करें

दोस्तों, अपने नाम के माध्यम से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाती है। यह सुविधा सरकार की ओर से बिलकुल मुफ्त है। किंतु आपके पास मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जो की आपके आधार पी लगा हो। आइए हम आपने आधार कार्ड किसे देखे नाम से के लिए कुछ स्टेप्स बताते है जो की निम्नलिखित है –

  • आपको आधार कार्ड वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको उसमे Retrieve Lost UID विकल्प का चयन करना है।
  • अब अपना नाम और अन्य जानकारी भरें।
  • सेंड otp पर क्लिक करें।
  • Otp दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर आ गया होगा।
  • अब आपको डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर जाना है।
  • अब आपको इसमें अपना आधार नंबर और captcha भरना है।
  • अब सेंड otp पर क्लिक करें।
  • अब otp दर्ज करें।
  • अब आपको verify or download के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • दोस्तों जैसे ही आप वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन में नाम से आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता है यानी आपके फ़ोन में आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो गई है
  • इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड लगाने पड़ेंगे क्योंकि Uidai द्वारा पीडीऍफ़ पासवर्ड से सुरक्षित होती है
  • पासवर्ड – आप यह पासवर्ड लगा कर ही अपने आधार की पीडीऍफ़ फाइल ओपन कर सकते है जैसे – आपके आधार आईडी पर आपका जो नाम है उस नामके शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल लिखे
  • जैसे माना आपका नाम P. Ram Lal Singh है और आपकी जन्म साल 1980 है तो आपके आधार की पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड यह होगा – P.RA1980

Also read – Aadhar Card se loan kaise le 2022

जरूरी बात – मित्रो, जो मेने आपको तरीका बताया है उस तरीके से भरता का कोई भी नागरिक अपना आधार मात्र नाम से निकाल सकता है। तो मेने आपको आज आधार कार्ड देखे नाम से का उत्तर दे दिया है। आधार कार्ड चेक कर ले उसमे सारी आपकी ही इनफॉर्मेशन होगी जो आधार आपका पहले था वहीं आधार अब आपको मेने डाउनलोड करके बताया है।

हमारे पास आधार का होना क्यों आवश्यक है ?

  • 1: भारत की सरकार समय समय पर कई योजनाएं चलाती है जिसमे आपको आधार कार्ड की सहायता से ही लाभ मिल पाएगा।
  • 2: आधार कार्ड आपका एक वैध प्रमाण पत्र है इसको आप अपने सभी बैंको के खातों में लिंक करवा कर वित्तीय लेनदेन बहुत ही आसानी से कर सकते है और भारत सरकार द्वारा चलाई गई धोखाधड़ी की रोकथाम में अपना योगदान दे सकते है|
  • 3: आपकी उम्र, आपका मूल निवास, आपके पिता का नाम, आपका व्यक्तिगत विवरण और आपका बायोमेट्रिक विवरण जानने के लिए वैध प्रमाण की आवशयकता होती है लेकिन आपको पता है कि आधार कार्ड एक वैध प्रमाण पत्र है तो इसलिए आप के पास होना चाहिए |
  • 4: भारत के सभी नागरिकों का आधार अलग होता है जिससे आपके आधार के द्वारा आपको पहचानना आसान हो जाता है।

Qus- अपने आधार कार्ड को कैसे देखें ?

Ans- अगर आपको यह जानना है की आप के पास जो आधार है वह असली है या नही, या फिर आपको अपना आधार देखना है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना है –
Uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
अपना आधार कार्ड नंबर भरे।
Otp सेंड करें।
Otp भरें।
डाउनलोड पर क्लिक करे।
अब आपको अपने आधार को देखने के लिए अपने नाम के शुरुवात के चार अक्षर तथा अपनी जन्म की सन् को भरे।

Qus- आधार कार्ड के नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

Ans – Uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
अपना आधार कार्ड नंबर भरे।
Otp सेंड करें।
Otp भरें।
डाउनलोड पर क्लिक करे।
अब आपको अपने आधार को देखने के लिए अपने नाम के शुरुवात के चार अक्षर तथा अपनी जन्म की सन् को भरे।

निष्कर्ष: दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख के माध्यम से आधार कार्ड देखे नाम से की जानकारी दी है जिससे आपको अपना आधार मात्र अपने नाम से प्राप्त हो गया होगा। मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभ दे, और मेरे द्वारा लिखा गया लेख से आपके मन के सभी सवाल खतम हो गए होंगे।

Leave a Comment